हमारे गांवो की दशा में पिछले कुछ दशकों से लगातार परिवर्तन हो रहा है । इसके मुख्य कारण हैं कि गांवो के लोग अब बाहरी सहरों से प्रेरित होकर दिन प्रतिदिन उनकी होड करने में जुटे हैं साथ ही साथ पिछले कुछ दशकों से सरकार ने भी गांवो की तरफ अपना ध्यान आकर्षित किया है । सरकार ने गांवो के विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया है इनमे से बहुत सारी योजना गांव के पिछड़े वर्गों के लिए लागू की गई। इन योजनाओं का उद्देश्य गांवो के परिदृश्य को बदलने उसको आगे पहुंचआने का है। गांवो की स्थिति में पहले से कई ज्यादा सुधार आया है। गांवो में ज्यादातर लोग कृषि से अपना जीवन निर्वाह करते हैं अर्थात कृषि उनके आय का एक मुख्य साधन है। इसलिए पिछले कुछ सालों से सिचाई के साधनों तथा तकनीक के बढ़ने से और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों ओर खादों से कृषि की मात्रा में काफी बढ़ोतरी हुई जिसके चलते गांवो के किसानो को फायदा हुआ तथा वे पहले से ज्यादा सम्रद्ध बने। पहले गांवो में बिजली की सुविधा नही थी इसलिए लोगो को बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ता था लेकिन कुछ सालों से बिजली में सुधार हुआ और गांवो में भी बिजली पहुंचने लगी हालांकि आज भी हमारे देश मे बहुत से गांव ऐसे हैं जहां अभी भी बिजली नही पहुंची है।
Answers
Answered by
0
very sad story ..........................
Similar questions