Hindi, asked by aggarwalpankaj321, 3 months ago

हमारे हिंदुस्तानी लोग तो रेल की गाड़ी है का अर्थ क्या है​

Answers

Answered by Aaryan1919
7

Answer:

हमारे हिंदुस्तानी लोग तो रेल की गाड़ी हैं. यद्यपि फस्ट क्लास, सेकेंड क्लास आदि गाड़ी बहुत अच्छी -अच्छी और बड़े बड़े महसूल की इस ट्रन में लगी हैं पर बिना इंजिन ये सब नहीं चल सकतीं, वैसे ही हिन्दुस्तानी लोगों को कोई चलाने वाला हो तो ये क्या नहीं कर सकते. इनसे इतना कह दीजिए `का चुप साधि रहा बलवाना´, फिर देखिए हनुमानजी को अपना बल कैसा याद आ जाता है.

Explanation:

Answered by Chaitanya1696
1

हमें वाक्य प्रदान किया गया है कि हमारे हिंदुस्तानी लोग तो रेल की गाड़ी है और हमें वाक्य का अर्थ देने के लिए कहा जाता है I वाक्य का अर्थ इस प्रकार होगा:

  • यह वाक्य "भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है" पाठ से लिया गया है I
  • इस पाठ को भारते दु हरि रंचंद्र ने लिखा है I
  • इस पाठ में लेखक हिन्दुस्तान के लोगों के बारे में बात कर रहे हैं।
  • उनके अनुसार, हम एक ट्रेन के कम्पार्टमेंट हैं।
  • हमें आगे बढ़ने के लिए एक इंजन की आवश्यकता है I
  • जब तक इंजन हमें नहीं ले जाता हम वहीं होंगे जहां हम अभी हैं।
  • डिब्बों को भी प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और इसी तरह समाज में हमारी स्थिति के अनुसार विभाजित किया जाता है।

PROJECT CODE: #SPJ2

उपरोक्त जैसे अधिक प्रश्नों के लिए कृपया देखें :

https://brainly.in/question/15648351

https://brainly.in/question/47660681

Similar questions