Hindi, asked by shaunnn7553, 8 months ago

हमारे जीवन हमारे जीवन में डाकिए की क्या भूमिका है इस विषय पर 10 वाक्य लिखिए

Answers

Answered by HBJNN
11

Answer:

जो किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बन जाते हैं व किसी को शोक में डुबो देते हैं। डाकिया मनीआर्डर लाने का भी कार्य करता है। इस प्रकार हमारे जीवन में डाकिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पक्षी और बादल प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश एक देश से दूसरे देश को भेजते हैं।डाकिया यानी कि पोस्टमैन एक जनसेवक है. जिसका काम घर-घर जाकर लोगों को चिट्ठियां वितरित करना है. गांव से लेकर शहर तक चाहे दुनिया कितनी भी बदल क्यों नहीं गई हो लेकिन चिट्ठियों(letters) का महत्व आज भी कम नहीं हुआ है .आज भी नौकरियों के कागजात पत्र-पत्रिकाओं का वितरण, मनी-ऑर्डर एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, डाक विभाग के द्वारा ही बिना किसी समस्या के आम नागरिक तक पहुंच रहा है.

Explanation:

pl mark brainliest answer

Answered by memesforretardz
3

Answer:

Explanation:

डाकिए का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। पहले की तुलना में

बेशक डाकिए अब कम ही दिखाई देते हैं परन्तु आज भी गाँवों में

डाकिए का पहले की तरह ही चिट्ठियों को आदान-प्रदान करते हुए

देखा जा सकता है। चाहे कितना मुश्किल रास्ता हो, ये हमेशा हमारी

चिट्ठियाँ हम तक पहुँचाते आए हैं। आज भी गाँवों में डाकियों को

विशेष सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। गाँव की अधिकतर आबादी

कम पढ़ी लिखी होती है परन्तु जब अपने किसी सगे-सम्बन्धी को पत्र

व्यवहार करना होता है तो डाकिया उनका पत्र लिखने में मदद करते

है। आज चाहे शहरों में चिट्ठी के द्वारा पत्र-व्यवहार न के बराबर हो

पर ये डाकिए हमारे स्मृति-पटल में सदैव निवास करेगें।

Similar questions