Hindi, asked by saivarshiniseelam, 1 day ago

हमारे जीवन में चिठ्ठियों का क्या महलहै लिखिए​

Answers

Answered by hrishitalukdar09
0

Answer:

चिट्ठिया हमारे लिए बहुत जरुरी है l इसे हम एक दसरे से बात कर सकते हैं

Answered by Dhanakshipancholi
6

Explanation:

जैसे हम सबको पता हा की आज के दौर में फोन लैपटॉप कंप्यूटर आदि से किसी भी दुनिया के कोने का पता लगा सकते है पर पहले तोह ये सब नहीं थे फिर हम कैसे अपने रिश्तेदारों दोस्तो से बात करते थे?

सही सोचा हम उस दौर में चिट्ठियों से आपस में बात भी करते थे आज-कल चिट्ठियों का वजूद खत्म होता जा रहा है अगर बिलकुल कोई जरूरी काम होता हा जैसे कोई दफ्तर से जुड़ा हुआ काम, पाठशाला का काम और आदि जरूरी पत्रों में ही काम में लिया जाता है अगर हम चिकित्सकों की माने तो फोन, कंप्यूटर आदि कानो और आखों के लिए बहुत हानिकारक है और चिट्ठियां हमे कोई हानि नहीं पहुंचती थी पर यह भी नहीं है की वे हर काम के लिए सही है, अगर किसी को जल्द से जल्द बुलाना हो तो फोन भी बहुत काम आती है।

ये हमे दिखाता है की चिट्ठियों का वजूद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है बस उनका काम में लेना कम है चिट्ठियां आज भी पुरानी यादों को ताजा करती हा।

I hope this helps please give me five stars

Similar questions