हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका आज किस प्रकर की है।
Answers
Answered by
5
Explanation:
पहले के समय मैं डाकिए की हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी। पर जैसे जैसे तकनिकी विकास हुआ , वैसे वैसे भूमिका कम होती गई। आजकल सोशल मीडिया के चलते लोगो ने पत्र लिखना 1 तरह से बंध ही कर दिया है। पहले लोग बड़े चाव से पत्र लिखा और उसका आने का इंतजार किया करते थे। डाकिया ही था, जो जब आता था तो किसी के लिए खुशियाँ, किसी के लिए प्रेम संदेश, किसी की आर्थिक मजबूरियों से या दुख से भरे आदि पत्र लाता था, जो किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बन जाते थे व किसी को शोक में डुबो देते थे। डाकिया मनीआर्डर लाने का भी कार्य करता था। इस प्रकार हमारे जीवन में डाकिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। आज भी पिछड़े गांवों में डाकिए का इंतजार होता है। इस प्रकार भले ही आजकल के इस समय मे कितनी ही नई तकनीक क्यों ना आ जाए, डाकिया हमेशा एक महत्वपूर्ण साधक रहेगा।
Answered by
16
हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका आज किस प्रकर की है।?
हमारे जीवन में डाकिया अहम् भूमिका निभाता है क्योंकि यह देशीय व अंतर-देशीय पत्र व संदेश एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक पहुँचाता है। आज धन कमाने की लालसा व एकांकी परिवारों के प्रचलन से संयुक्त परिवार टूटते जा रहै हैं। जिससे सगे-संबंधी भी दूर-दूर निवास करने लगे हैं।
Similar questions
English,
29 days ago
Social Sciences,
29 days ago
Math,
2 months ago
Social Sciences,
9 months ago
Math,
9 months ago