Hindi, asked by supriyo123456789, 1 year ago

‘हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका’ क्या है? इस विषय पर दस वाक्य लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
16

‘हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका’ क्या है? इस विषय पर दस वाक्य लिखिए।

हमारे जीवन में डाकिए की बहुत अहम भूमिका है| डाकिए हमारे पत्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है|

  • डाकिया एक महत्वपूर्ण जनसेवक है ।
  • डाकिया डाक-विभाग का कर्मचारी होता है ।  
  • डाकिया हमारे लिए दूर-दूर के संदेश लाता है ।  
  • डाकिया बड़ा ही परिश्रमशील व्यक्ति होता है ।
  • डाकिया का काम पत्रों, पार्सलों, मनीऑर्डरों को लोगों तक पहुँचाना है ।  
  • डाकिया के कंधे पर खाकी रंग का थैला होता था एवं हाथ में उन पत्रों का बंडल  जो उसने बांटने होते थे ।  
  • डाकिया देश के प्रत्येक भाग में कार्य करता है चाहे वह, नगर हो अथवा कोई गांव ।
  • डाकिया अमीर और गरीब तथा उच्च और निम्न वर्ग के बीच कोई भेदभाव नहीं करता ।  
  • पोस्टमैन बड़ा कठिन जीवन बिताता है।
  • हमें डाकिया के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए |
Similar questions