Hindi, asked by biswaldamayanti1, 4 months ago

हमारे जीवन में जानवरों का क्या महत्व है वह किन किन कामों में हमारी सहायता करते हैं​

Answers

Answered by anitasingh30052
1

Answer:

जानवर का महत्व – हर देश में किसी न किसी जानवर को महत्व दिया जाता है. भले ही आपको कोई जानवर पसंद हो या न हो, लेकिन हर देश अपने लिए एक राष्ट्रिय पशु घोषित करता है और उसके बाद उसे पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. आमतौर पर अब शहरी करण होने के नाते बहुत से जंगलों और पहाड़ों को काटकर बिल्डिंग बनाई जा रही है.

पालतू पशुओं से मनुष्य को कई लाभ मिलते है।

घोड़े :- घोड़े जिस्से घोड़ाड़ी चलाईं जाती है इसमेी भी की जा सकती है और घोडा बोझाे ढ़ोने के काम आता है कुछ देशो में तो घोड़ो से हल भी चलाया जाता है।

गधा खच्चर :- गधा और खच्चर से भी बोझा उठाने का काम लिया जाता है .इन्हे लहू पशु भी कहा जाता है।

ऊठ :- जिन जगहों पर रेत होती है ,वहाँ रेगिस्तानी इलाको में

उठ का उपयोग किया जाता है।

भेड़:- भेड़ से हमे ऊन मिलता है .जिससे ऊन के कपडे बनाये जाते है .भेड की खाल से चम्र पत्र भी बनाया जाता है .जिसपे लिखने का काम किया जै .इसके चंमडो से पुस्तकों पर जिल्द चढ़ाई जाती है।

बैल:- बैल को तो हल चलाने के काम में भी लाया जाता है .और वो जान मर जाता है तो उसके चमड़े से जुत्ते चप्पल बनाये जा।

गाय :- हमारे जीवन में गाय का जो स्थान है वैसिसी पशु का नहीं हो सकता .यहां तक की भगवान श्री कृष ने द्वारकापुरी में ब्रज में गायो की सेवा करते थे ब्रज में जब वो गायो को चराने के लिए ले जाते थे .तो बासुंरी की आवाज से गाये जहा होती थी .वहा से खींची चली आती थी बाँसुरी की मधुर ध्वनि से गाय तक मन्त्र मुघ्ध हो जाती थी .ब्रज में गायो को एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया गया है .सदियों से ब्रज में गायो को पाला जाहै .ब्रजवासिओ का समस्त जीवन ही गोवंश पर आधारित था। गायके दूध से दही , मक्खन ,जैसे पौष्टिक पदार्थ प्राप्त होता है .इसके गोबर से और मूत्र से खाद्य का नाण होता है जो खेत की उपज बढ़ाने में सहायक होता है .गायके बछड़े बड़े होकर खेलो में हल खींचने के काम आते है। इस प्रकार गाय ,ब्रजवासियो के जीवन का आवशही नहीं उनके परिवार का प्रमुख सदस्य ही बन गई थी ,और वो परम्परा हमारे देश में अभी तक चालू चली आ रही है। इस प्रकार हम कह सकते है की मनुष्य और पशुओं की मित्रता की कहानी सदिओं पुरानी है।

कुत्ता:- सबसे पहले मित्रता की कहानी कुत्तो से ही शुरू हुआ होगा क्युकी कुट्टी कुत्तो को स्वभामिभक्त औरी के नाम से जाना जाता है और वो इतना वफादार होता है की अपने स्वामी के लिए वो अपने प्राण भी दे सकता है सुरक्षा करने ,मार्ग दिखाने,यहां तक की तस्करी और आतंकवादीओ को पकड़वाने में कुत्तो का बहुमुल्य योगदान है कुत्ते की सुघने की तीव्रता इतनी तोती है की वो सूंघकर चोर लुटेरों का पता कर सकता है यानी हम ये कह सकते है की कुत्ते की नाक वो काम कर सकती है जो अच्छी से अच्छी तकनीकी युक्त मशीन नहीं कर सकती है ,जो ये वफादार जानवर कर सकता है।

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा

Answered by Anonymous
2

Answer:

hey dear what's up good morning dear nd have a great day ahead ✌️✌️

Similar questions