हमारे जीवन में मोबाइल की बढ़ती हुई भूमिका hindi nibandh 2 pages
Answers
हमारे जीवन में मोबाइल की बढ़ती हुई भूमिका
भूमिका : आज के समय में मोबाइल फ़ोन का लगाव बढ़ता ही जा रहा है | सबके जीवन में इसका महत्व बढ़ता ही जा रहा है | मोबाइल हम सबका सहारा बन गया है | मोबाइल ने हम सबके जीवन को आसान बना दिया है |
जीवन में मोबाइल महत्व : आजकल के समय में बच्चे पढ़ाई लिखाई के लिए और मोबाइल का इस्तेमाल करते है। इनकी मदद से पढ़ाई लिखाई में काफी मदद मिलती है | मोबाइल के द्वारा पढ़ाई के लिए आवश्यक बहुत सारी जानकारियाँ बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिनकी मदद से पढ़ाई करने में आसानी होती है | मोबाइल साइज में छोटा होता है इसलिए अपने साथ ले जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती।
मोबाइल का उपयोग : मोबाइल के उपयोग से हम घर पर रह कर सारे काम आसानी से कर सकते है , बिल पे कर सकते है , बैंक का काम कर सकते है , ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है | घर में बैठ कर लोगों को जोड़ कर व्यापार भी कर सकते है | मोबाइल फोन में बहुत से का आसानी से हो जाते है , हमारा समय भी बच जाता है | मोबाइल फोन के जरिए हम एक दूसरे से दूर हो कर बात कर सकते है | अपने विचारों को दुःख-सुख को बता सकते है | मोबाइल फोन की सहायता से हम फेस टू फेस भी बात कर सकते है |
मोबाइल मनोरंजन का साधन : मोबाइल फोन एक मनोरंजन का साधन भी है | मोबाइल फोन संचार का माध्यम तो है ही, साथ ही वह घड़ी, टोर्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि की भी भूमिका निभाता है | मोबाइल फोन में शक्तिशाली कैमरा फिट है जिनके माध्यम से आप संवाद-सहित पुरे दृश्य कैमरे में कैद कर सकते है | मोबाइल फोन को छोटा कंप्यूटर कहा जाता है. ऍफ़ एम् (FM), म्यूजिक प्लेयर, मूवी सब इसमें आसानी से चलती है |
उपसंहार : मोबाइल विज्ञान के शानदार अविष्कार ने हमारे जीवन को और आसान बना दिया है और अब इसे इस्तेमाल किए बिना जीना लगभग असंभव है। हमें मोबाइल का प्रयोग अच्छे काम के लिए करना चाहिए |