हमारे जीवन में पढ़ाई का महत्व पर निबंध
Answers
Aɳsɯҽɾ ❤
- पढाई का आज के जीवन में बहुत महत्व है, इसके सिर्फ फायदे ही फायदे है. पढाई से ज्ञान मिलता है, जो इन्सान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. शिक्षा का महत्व युगों युगों से चला आ रहा है. पहले लोग किसी महान महापुरुष के पास जाकर शिक्षा लिया करते थे, उनके आश्रम में रहकर हर प्रकार की शिक्षा लेते थे. फिर गुरुकुल भी बने, जहाँ वेद पूरण का ज्ञान दिया जाने लगा. अंग्रेजों के आने के पहले ऐसे ही शिक्षा दी जाती थी, उनके आने के बाद शिक्षा का रूप बदल गया. शिक्षा के लिए स्कूल बनाए गए, जहाँ सिर्फ पढाई पर ध्यान दिया जाता था, दूसरी बातों का ज्ञान यहाँ नहीं मिलता था. शिक्षा के क्षेत्र में और तरक्की हुई, और सरकारी स्कूल के अलावा प्राइवेट स्कूल भी बनने लगे. बड़े बड़े कॉलेज का निर्माण हो गया, अलग अलग क्षेत्र की शिक्षा के लिए अलग अलग कॉलेज बन गए.
- अगर आपसे पुछा जाये आपसे A B C आता है, तो आप कहेंगे हां, इसका क्या मतलब है आप शिक्षित है या साक्षर? शिक्षित होना और साक्षर होना दोनों में अंतर होता है. साक्षरता का मतलब होता है कि आप पढ़ लिख सकते है. शिक्षा का मतलब है कि आप पढ़ लिख सकते हैं और इस शिक्षा का उपयोग आप अपने फायदे के लिए भी कर सकते है. अगर आप पढ़ना लिखना जानते है, लेकिन ये न समझे कि कैसे उपयोग करे, कैसे इसका उपयोग कर जीवन में आगे बढ़ें तो आपके साक्षर होने का क्या फायदा. साक्षर होना बस काफी नहीं है, आपको शिक्षित होना चाहिए. आजकल हर देश में वहां के नागरिक को साक्षर बनाने की बात पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक को साक्षर होने साथ शिक्षित भी होना चाहिए. देश को ऐसे समूह की जरूरत नहीं है, जो सिर्फ पढ़ा लिखा हो, जबकि देश को ऐसे लोग चाहिए जो शिक्षा के बल पर जीवन में आगे बढे. आजकल पढ़ा लिखा तो रोबोट भी होता है, तो इसका क्या मतलब वो शिक्षित है? रोबोट अपनी पढाई का उपयोग खुद नहीं कर सकता, जितना उससे बोला जायेगा वो उतना ही करेगा. हमें रोबोट नहीं बनना है.
Hσρҽ Iƚs Hҽʅρs Yσυ !
हमारे जीवन में पढ़ाई का महत्व पर निबंध।
पढ़ाई का हम सबके जीवन में बेहद महत्वपूर्ण योगदान होता है। पढ़ाई हमें रोजगार करने लायक बनाती है अर्थात यह हमें जीवन में अपने पैरों पर खड़ा होने का सामर्थ्य प्रदान करती है। पढ़ाई यानि शिक्षा हमारे अंदर संस्कार विकसित करती है और यह हमें एक सभ्य मनुष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
एक शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति में क्या अंतर होता है, इसी से पढ़ाई के महत्व को समझा जा सकता है। पढ़ाई ना केवल हमारे जीवन में हमें सभ्य और संस्कारी बनाती है बल्कि यह हमारे लिए अपने पैरों पर खड़ा होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
पढ़ाई की सहायता से ही हम किसी न किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर लेते हैं, जो हमें कोई व्यापार करने अथवा नौकरी प्राप्त करने में मदद प्रदान करता है। पढ़ाई हमें सभ्य बनाने एक माध्यम है। यदि मनुष्य के जीवन में शिक्षा यानी पढ़ाई ना होती तो वह भी आज भी असभ्य मनुष्य रहा होता। वह जंगलों से बाहर ही नहीं निकल पाया होता और यदि जंगल से निकल निकल भी गया होता तो भी उसने एक सभ्य समाज का निर्माण न किया होता।
पढ़ाई यानि शिक्षा मनुष्य को सभ्यता से सभ्यता की ओर ले जाने वाला एक सशक्त माध्यम है इसलिए पढ़ाई के महत्व को बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता।
#SPJ2
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/9181839?msp_poc_exp=5
भारत ऋतुओं का देश है। (निबंध)
https://brainly.in/question/47853478
सक्षम बिटिया निबंध।