हमारे जीवन में स्वच्छता क्यों आवश्यक है? समझाइये।
उत्तर-
हमारे जीवन में स्वच्छता अतिआवश्यक है। क्योंकि स्वच्छता के अभाव में कई प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं। स्वच्छता के अभाव में खाद्य पदार्थ भी दूषित हो जाते हैं, जिससे बीमारियाँ बढ़ती हैं। गंदगी से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। गंदगी व कचरे का पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतः मानव जीवन के लिए स्वच्छता अत्यन्त आवश्यक है।
Answers
Answer:
hey mate here is your answer
Explanation:
स्वच्छता को नहीं अपनाओगे
तो बीमारियां ही लाओगे
यह भारत घर तो अपना है
इसे स्वच्छ बनाने का हमारा सपना है
साफ़ सुथरा मेरा मन
देश मेरा सुंदर बने
स्वच्छता ही उन्नति का आधार है
यही जीवन का सार है
देश की धरोहर है सबका अधिकार
हमने सफाई अभियान को रखना
है हर दिन बरकरार
देश को मानकर घर है अपना
निर्मल स्वच्छ को बरकरार है रखना
यही है हमारे भारत का सपना
इस अभियान को बरकरार है रखना
देश में कूड़ा कर्कट का है अम्बार
हमें सब को मिलकर करना है
इसका सुधार हमें
सभी का ख्याल है रखना
यही मेरे भारत का है सपना
गंदगी को दूर भगाना है
भारत का मान बढ़ाना है
बापू गांधी जी के सपने
को पूरा कर दिखाना है
भारत स्वच्छ बनानां है
hope u find this helpful!!
स्वच्छता का अर्थ स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही स्वच्छता और तन मन दोनों को खुशी के लिए आवश्यक है ।स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।इसलिए महात्मा गांधी ने कहा था - स्वच्छता ही सेवा है