हमारा जन्मदिन के विषय पर डायरी
Answers
Explanation:
आज मेरा जन्मदिन है। पता नही आज का दिन मुझे हर्ष और उल्लास के साथ बिताना चाहिए या फिर इसे सोचते हुए पलों के लिए बचा के रखना चाहिए। मगर इतना जरूर है की इस बार ये दिन और बीते हुए सालों का कहीं खुशगंवार है।
अभी कल बंटी का जन्मदिन था और कल अब सरोज का होगा। कल चाहकर भी बंटी को अकाउंट में पैसे नही डलवा सका, बैंक बंद था। मुझे पता है उसे निराशा तो नही हुयी होगी मगर मन में एक खुशी तो होती उसे अगर वो मेरे भेजे हुए पैसे से अपने और सरोज के लिए कुछ उपहार खरीद सकता। खैर, जो काम आज न हो सका उसे कल जरूर कर दूंगा।
इस जन्मदिन पर सिर्फ़ एक शख्स था आसपास जिसे इस बात और दिन का शिद्दत से इंतज़ार था। और क्या खूब मिली मुझे पहली बधाई इस जन्मदिन पर, ना सिर्फ़ जलती हुयी मोमबत्तियों से सजे केक के साथ, बल्कि ढेरों गुब्बारे और प्यारे से रजनीगंधा के फूलों का गुलदस्ता। जीवन भर महकने के लिए भी काफी, बल्कि कहीं ज्यादा।