Political Science, asked by aarti474a, 2 months ago

हमें राजनीतिक सिद्धांत क्यों पढ़ना चाहिए?

Answers

Answered by bhagyashrimohite69
13

Answer:

हमे भी सब पता होना चाहिए। अपने देश के नागरिक होने के नाते यह पता होना चाहिए। ए हमारे लिए जरूरि है । इसी लिए हमे राजनीतिक सिधदांत पढ़ना चाहिए।

Answered by amikkr
3

राजनीतिक सिद्धांतों का अध्ययन करने से बहुत लाभ होते हैं.

  • राजनीतिक घटनाओं की वैज्ञानिक वाक्य तथा सामान्य करण के आधार पर राजनीतिक व्यवहार का एक विज्ञान विकसित करने में मदद करता है.
  • इसके द्वारा ध्यान के नए क्षेत्रों की खोज व सिद्धांतों की प्राप्ति होती है एक अच्छा राजनीतिक सिद्धांत अनुशासन में एक समानता संबद्धता तथा संगति का गुण पैदा करता है.
  • राजनीतिक सिद्धांतों को हमें व्यवहार में उतारने की जरूरत है. सिद्धांतों को व्यवहार में लागू करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इसके अंदर एक एक शब्द के कई परिभाषाएं होती है.
  • उदाहरण के लिए राजनीतिक सिद्धांतों में समानता इस शब्द के कई मतलब हो सकते हैं.
  • यह कहा जा सकता है कि आधुनिक दृष्टिकोण के अनुसार राजनीति विज्ञान मनुष्य के सामाजिक राजनीतिक जीवन का अध्ययन करता है.
  • इसके अंतर्गत राजनीतिक प्रक्रिया के साथ-साथ राजनीतिक संगठनों का भी अध्ययन किया जाता है.

#SP J2

Similar questions