Hindi, asked by aryanraj62224, 21 days ago

हमारे क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल है ,जिसमें आसपास के कई गांव के मरीज आते हैं अस्पताल में दो डॉक्टर और दो नर्स हैं गांव के लोगों के जहन से सफाई की ओर ध्यान न देने से कई बीमारियों का प्रकोप अक्सर होता रहता है। सुबह-सुबह अस्पताल के बाहर काफी भीड़ जमा रहती है। दो डॉक्टर द्वारा कई गांव के मरीजों का इलाज करना संभव नहीं है। अस्पताल में दवाइयों का भी अभाव है- सरकारी खर्चे पर मिलने वाली दवाइयां न जाने कहां चली जाती है ।इस संबंध में जिलाधिकारी को कई बार शिकायतें भेजी जा चुकी हैं। जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देते केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं 6. गांव के मरीजों का इलाज कहां होता है? क. लेखक के क्षेत्र में ख. सरकारी अस्पताल में ग. प्राइवेट अस्पताल में घ. वैदय के पास 7. गांव में अक्सर बीमारी क्यों फैलती है? क. संतुलित भोजन न करने के कारण ख. स्वास्थ्य पर ध्यान न देने के कारण ग. स्वच्छता के प्रति जागरूक न रहने के कारण घ सरकारी दवाई न मिलने के कारण​

Answers

Answered by zoyashah45631
1

Assalamualaikum Allah Hafiz Have A Nice Day Nice To Meet You

Answered by agrawalpoonam630
0

Explanation:

6)ग्.सर्कारि अस्पताल् मए

7)ग् answer

Similar questions