Hindi, asked by shekhabdulkadir244, 2 months ago

हमारी पृथ्वी के विषय में आप क्या जानते हो ?समझाओ ।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

पृथ्वी सौरमंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिस पर जीवन है. धरती का घनत्व पूरे सौरमंडल में सबसे ज्यादा है. पृथ्वी के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्य:

(1) पृथ्वी को सूर्य से ऊर्जा मिलती है और यही ऊर्जा पृथ्वी की सतह को गरम करती है.

(2) सूर्य की ऊर्जा का कुछ भाग पृथ्वी और समुद्र की सतह से टकराकर वायुमंडल में बदल जाता है.

(3) पृथ्वी आकार में पांचवां सबसे बड़ा ग्रह है.

(4) पृथ्वी को सूर्य की एक एक परिक्रमा करने में लगे समय को सौर वर्ष कहा जाता है.

(5) आकार और बनावट में पृथ्वी शुक्र की तरह है.

(6) पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चंद्रमा है.

(7) पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूरब की ओर 1610 किमी प्रतिघंटा की चाल से चक्कर लगाती है.

(8) पृथ्वी अपने अक्ष पर 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेंड में एक चक्कर पूरा करती है, जिससे दिन और रात होते हैं.

(9) पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन, इसकी अक्ष पर झुके होने के कारण होता है.

(10) सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे नजदीकी तारा प्रॉक्सिमा सेन्चुरी है.

(11) पृथ्वी के सबसे ऊपरी सतह पर महासागर और महाद्विप टिके हुए हैं.

(12) पृथ्वी की पहली परत का निर्माण सिलिकॉन और एल्युमिनियम धातु से हुआ है.

(13) पृथ्वी का औसत घनत्व 5.5 ग्राम प्रति घन सेमी है.

(14) समुद्र तल से पृथ्वी की सबसे अधिक ऊंचाई 8,848 मीटर है.

(15) पृथ्वी की अनुमानित आयु 4600,000,000 वर्ष है.

(16) सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुंचने में 8 मिनट 18 सेकंड लगते हैं.

hope it helps you✔✔

itzmissgenerous⚡⚡

foll. ow me ❤

Similar questions