Hindi, asked by dneeraj595, 1 year ago

हमारी परंपरा महिमामयी है विषय पर अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
55

Answer:

परंपरा का ज्ञान होना उतना ही जरूरी है , जितना प्यासे व्यक्ति के लिए पानी | परंपरा से मनुष्य को पहचान होती है | परंपरा से हमें अपने रीती-रिवाजों के ज्ञान होता है | हमें जब हम अपनी परंपराओं को जानने का प्रयास करते हैं तो हमारा हमें बहुत कुछ जानने को मिलता है । हमारे यहाँ भारत में चारों धाम घूमने की परंपरा है, इस परंपरा के पालन करने से हमें देश के भूगोल का ज्ञान होता है | बहुत सारी परम्पराएँ निभाने में बहुत मज़ा आता है जिनसे सीखने को मिलता है | जैसे विवाह में बहुत सारी  परम्पराएँ निभानी होती है | बहुत सारे त्यौहार के जरिए हम परम्पराएँ निभाते है |  

कुछ परम्पराएँ जो मनुष्य को दुःख देती है , परेशान करती है हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए |  

Similar questions