हमारा पर्यावरण किस तरह से खतरे में है ?
एवं इसकी सुरक्षा के लिए हम क्या कर सकते हैं !
Answers
Answered by
10
Answer:
वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, कचरा, और प्राकृतिक पर्यावरण के प्रदूषण भारत के लिए चुनौतियाँ हैं। पर्यावरण की समस्या की परिस्थिति 1947 से 1995 तक बहुत ही खराब थी।
प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दों में वन और कृषि-भूमिक्षरण, संसाधन रिक्तीकरण (पानी, खनिज, वन, रेत, पत्थर आदि), पर्यावरण क्षरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, जैव विविधता में कमी, पारिस्थितिकी प्रणालियों में लचीलेपन की कमी, गरीबों के लिए आजीविका सुरक्षा शामिल हैं।
- बाजार जाते वक्त प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के बैग का प्रयोग करें, इससे प्लास्टिक का खतरा कम होगा।
- दफ्तर, स्कूल या सफर पर जाते वक्त प्लास्टिक की बोतल की बजाय घर से धातु की बोतल या कैंपर ले जाएं।
- गाडिय़ों से निकलने वाला धुआं पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।
This is the answer to your question hope it helps
Similar questions