Political Science, asked by shasachin12323, 6 months ago

हमारी राष्ट्रीय विधायिका का नाम संसद हैराज्यों को विधायिकाओं को विधानमा
कहते हैं। भारतीय संसद में दो सदन है। जब किसी विधायिका में दो सदन होते है।
उसे दि-सदनात्मक विधायिका कहते हैं। भारतीय संसद के एक सदन को राज्य सर्व
तथा दूसरे को लोक सभा कहते हैं। संविधान ने राज्यों को एक सदनात्मक या टि सदनात्मक
विधायिका स्थापित करने का विकल्प दिया है। अब केवल हा राज्यों में ही द्वि-सदत्वात्
विधायिका है।
(a)संसद क्या है?
(b) क्या है द्विसदनीय विधानमंडल?
(c)कितने राज्यों में दविसदनीय विधानमंडल है?
(d) संसद में ऊपरी और निचला सदन क्या है?​

Answers

Answered by karthikeya6614
0

Explanation:

ILLUSTRATION 17. A firm has sales of 6,00,000/- variable cost is 70% and fixed cost is 80,000/- I

has outstanding debt of * 4,00,000/- at 10% rate of interest. What are operating, financial and combined

leverages.

If the firm wants to double its earnings before interest and tax how much of a rise would be on percentage

in sales of the company.ILLUSTRATION 17. A firm has sales of 6,00,000/- variable cost is 70% and fixed cost is 80,000/- I

has outstanding debt of * 4,00,000/- at 10% rate of interest. What are operating, financial and combined

leverages.

If the firm wants to double its earnings before interest and tax how much of a rise would be on percentage

in sales of the company.

Answered by krithikasmart11
0

Answer:

संसदसंसद भारत का सर्वोच्‍च विधायी निकाय है।

Explanation:

a) संसद भारत का सर्वोच्‍च विधायी निकाय है। भारतीय संसद में राष्‍ट्रपति तथा दो सदन - राज्‍य सभा (राज्‍यों की परिषद) एवं लोकसभा (लोगों का सदन) होते हैं। राष्‍ट्रपति के पास संसद के दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्‍थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की शक्ति है।

b) इसे सुनेंरोकेंसरकारी व्यवथाओं में द्विसदनपद्धति (bicameralism) उस विधि को कहते हैं जिसमें विधायिका (legislature) में दो सदन हों। इसे द्विसदन विधानमण्डल (bicameral legislature) भी कहते हैं। उदाहरण के लिये भारतीय संसद में दो सदन हैं: लोक सभा और राज्य सभा। इसके विपरीत फ़िलिपीन्स जैसे कुछ देशों में एकसदनी (unicameral) संसदें हैं।

c) वर्तमान में, भारत के 6 राज्यों में द्विसदनीय विधायिका है पहले यह आंकड़ा 7 राज्यों का था लेकिन जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह 6 राज्य हो गए।

d) राज्यसभा चुनावों में असम, त्रिपुरा और नागलैंड की एक-एक सीटों पर जीत हासिल करने के बाद इतिहास में पहली बार उच्च सदन (Upper House Of Parliament) में बीजेपी (BJP) के सदस्यों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया। 1990 के बाद बीजेपी पहली पार्टी बन गई है जिसने यह ऐतिहासिक उपलब्‍ध‍ि हासिल की है। उच्च सदन में बीजेपी की सेंचुरी के बाद संसद के उच्च सदन और निम्न सदन के बीच का अंतर जानने की उत्सुकता बढ़ी है। संसद के इन सदनों के सदस्यों का चुनाव कैसे होता है? दोनों सदनों के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है। इन दोनों सदनों के बीच के फर्क को हम इस एक्सप्लेनर के जरिए समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

SPJ2

Similar questions