Hindi, asked by sauravkumarsumandumk, 9 months ago

हमारा rajya झारखंड पर निबंध​

Answers

Answered by sujatapinkyhota
5

झारखंड का अर्थ और नामकरण (Meaning and nomenclature of Jharkhand): भारत के 28 वें राज्य के रूप में 15 नवम्बर 2000 के दिन स्थापना की गई. झारखंड शब्द दो हिंदी शब्दों से मिलकर बना हैं झार और खंड. झार का अर्थ झाड़ी या  वन से जबकि खंड का आशय टुकड़ा या भाग अथवा क्षेत्र हैं. 

इस तरह वन क्षेत्र इसका शाब्दिक अर्थ होता हैं. भारत के अग्रणी वन राज्यों में झारखंड की गिनती होती हैं. यहाँ सर्वाधिक मात्रा में वन सम्पदा पाई जाती हैं. सर्वप्रथम झारखंड शब्द का प्रयोग एतरेय ब्राह्मण में हुआ है जिन्हें पुंड शब्द कहा गया था. इसके अतिरिक्त पद्मावत, अकबरनामा, कबीर की रचनाओं इस प्रदेश को झारखंड कहा गया हैं.

सामान्य परिचय (general introduction): छोटा नागपुर पठार पर स्थित आदिवासी बहुल झारखंड राज्य निर्माण से पूर्व दक्षिणी बिहार का भाग था. आजादी के बाद से इस क्षेत्र के लोगों ने अलग राज्य बनाने की मांग निरंतर रही, आखिर वर्ष 2000 में जब अटल बिहारी वाजपेयी थे उन्ही ने छतीसगढ़, उत्तराखंड के साथ ही झारखंड राज्य के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई.

राज्य की स्थापना का दिवस 15 नवम्बर को चुना गया, यह बिरसा मुंडा का जन्मदिन दिन भी हैं. आदिवासी समुदाय के बड़े नेता थे. जिन्होंने 1895 से 1900 तक अंग्रेज सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया था. राज्य की राजधानी रांची हैं. जमशेदपुर राज्य का सबसे बड़ा महानगर हैं. धनबाद, बोकारो भी औद्योगिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध हैं. भारत में नक्सल समस्या से प्रभावित राज्यों में झारखंड भी एक हैं.

Similar questions