"हमारा साँझा भविष्य” नामक पुस्तक का सम्बन्ध किससे है
Answers
Explanation:
हमारा साझा भविष्य अथवा ब्रंटलैण्ड रिपोर्ट १९८७ में संयुक्त राष्ट्र के ब्रंटलैण्ड आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट है। ... इस रिपोर्ट के छपने से पूरे विश्व का ध्यान पर्यावरणीय समस्याओं कि भयावहता और मनुष्य के अस्तित्व पर मंडरा रहे संकट की ओर आकर्षित हुआ।
हमारा साँझा भविष्य” नामक पुस्तक का सम्बन्ध किससे है :
‘हमारा सांझा भविष्य’ नामक पुस्तक का संबंध पर्यावरण से है।
व्याख्या :
1987 में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में ‘ऑवर कॉमन फ्यूचर’ यानी ‘हमारा सांझा भविष्य’ नाम से एक पुस्तक का प्रकाशन हुआ, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि वर्तमान समय में जो भी विकास का मॉडल है। वह आगे टिकाऊ साबित नहीं होने वाला और हमारा भविष्य खतरे में है। इसे बर्टलैंड रिपोर्ट भी कहा जाता है।
इस पुस्तक में बताया गया कि विकास ऐसा हो कि वर्तमान समय की आवश्यकता की पूर्ति तो करे लेकिन आने वाली पीढ़ियों को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भटकना न हो अर्थात विकास आने वाली पीढ़ियों के लिए भी परेशानी का सबब ना बने।