हमारे स्वाबलंबन से राष्ट्र को क्या लाभ होगा
Answers
Answer:
आत्मविश्वास बढ़ता है – स्वावलम्बन से हमारे अंदर कई गुना आत्मविश्वास बढ़ता है. दुनिया के सामने खड़े होने की हिम्मत बढ़ती है, किसी भी परेशानी को देख मन घबराता नहीं है, बल्कि गहरे विश्वास के सहारे हम हर मुसीबत का डट कर सामना कर पाते है. जीवन के फैसले खुद ले सकता है – सच ही कहा है, जीवन किसी जंग से कम नहीं है.
Explanation:
follow me
#queen
➭ उत्तर
हमारे स्वाबलंबन से राष्ट्र को कई सारे लाभ होगे, हमारा देश आत्मनिर्भर बनने की ओर आगे बढ़ सकता है अगर हमारे देश का हर नागरिक स्वावलंबन को स्वीकार करें तो। स्वाबलंबन मनुष्य को विकास की ओर ले जाने का काम करती है। इंसान में स्वाबलंबी प्रवृत्ति होना बहुत जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति स्वावलंबन होता है तो उसका आत्मविश्वास कभी नहीं घटता। स्वाबलंबी व्यक्ति कभी भी किसी कार्य के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहता। स्वावलंबन से हमारी राष्ट्र को एक नई दिशा मिलेंगी। अगर हम में स्वावलंबन होगा तो प्रगतिशील देशों में हमारे देश का नाम लिया जाएगा। हमारा भारत एक आत्मनिर्भर प्रगतिशील राष्ट्र कहलाएगा।