Hindi, asked by vebhavmai123, 1 month ago

हमारी संविदा प्रसंग सुंदर भावार्थ​

Answers

Answered by sekarsindhu994
0

Answer:

संविदा (contract) के पर्यायवाची शब्द इजारा, व्यवस्था, पण, ठीका या ठेका, शर्तनामा तथा समझौता हैं। कानूनी क्षेत्र में यह शब्द संविदा के अर्थ में ही प्रयुक्त होता है। कुछ विद्वानों के मत से इसके अंतर्गत केवल वे ही समझौते लिए जा सकते हैं जो कानूनन लागू किए जा सकते हों। सर्वमान्य न होते हुए भी परिभाषा में यह एक सुधार है। विभिन्न देशों के अपने-अपने कानून होते हैं, जो वहाँ के निवासियों के पारस्परिक दायित्व निश्चित करते हैं। भारत में भी "भारतीय संविदा अधिनियम 1872" बन गया है। इसके पहले व्यक्तियों के पारस्परिक बर्ताव तथा दायित्व उनके रीति-रिवाज, रूढ़ियों या धार्मिक मान्यताओं के आधार पर नियंत्रित होते थे।

Mark as brainlist

Answered by DARKIMPERIAL
2

Answer:

संविदा की परिभाषा है ''एक ऐसा करार जिसमें एक पक्ष प्रतिफल के लिए कुछ करने की पेशकश करता है और दूसरा पक्ष उसे स्‍वीकृत करता है।'' व्‍यापार, वाणिज्‍य और उद्योग में लेन-देनों का अधिकांश इन्‍हीं संविदाओं पर आधारित होता है।

Similar questions