Science, asked by thakursheela831, 20 days ago

हमारे शरीर में त्वचा के नीचे कठोर पदार्थ क्या कहलाता है​

Answers

Answered by RehanAk73
6

Answer:   केरातिन

Explanation:

ये कोशिकाएं त्वचा में ऊतक की एक छड़ बनाने के लिए गुणा करती हैं। कोशिकाओं की छड़ें त्वचा के माध्यम से ऊपर की ओर बढ़ती हैं क्योंकि उनके नीचे नई कोशिकाएं बनती हैं। जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते हैं, वे अपने पोषण की आपूर्ति से कट जाते हैं और केराटिन नामक एक कठोर प्रोटीन बनाना शुरू कर देते हैं।

Answered by shishir303
1

¿ हमारे शरीर में त्वचा के नीचे कठोर पदार्थ क्या कहलाता है​ ?

✎... हमारे शरीर में त्वचा के नीचे का कठोर को वसा कहते हैं।  वसा हमारे शरीर को क्रियाशील बनाए रखने हैं का मुख्य कार्य करती है। यह शरीर के लिए उपयोगी है, लेकिन इसकी संतुलित मात्रा ही शरीर के लिए आवश्यक होती है। इसकी अत्याधिक मात्रा शरीर के लिए नुकसानदायक होती है। वसा खाद्य पदार्थों से प्राप्त होती है, वह हमारे शरीर को लचीलापन प्रदान करती है और त्वचा के नीचे शरीर के अन्य अंगों के लिये एक अवरोधक का कार्य करती है तथा शरीर के आंतरिक अंगों को सुरक्षा प्रदान करती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions