________हमारी _______तुम्हारीे _______ ने दिल की________उतारी। _________ने ________ को देखा ऐसे ________ दोस्ती को लगे न हमारी।
इन 7 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (तीन) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है...
बताओ दोस्तो ..
Answers
Please mark it brainiest answer...............................................................
संकल्पना: एक पहेली में, किसी वस्तु का गुण या गुण भ्रामक तरीके से दिया जाता है और उस विशिष्ट वस्तु के बारे में समझा या जाना जाना चाहिए। पहेलियाँ ऐसे प्रश्न, वाक्य या विवरण हैं जो किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ का परीक्षण करते हैं। बताने का सुझाव दिया है। इसे "बुझोवाल" के नाम से भी जाना जाता है। पहेलियाँ ऐसी पूछताछ हैं जो किसी व्यक्ति की मानसिक क्षमता का परीक्षण करती हैं। पहेलियाँ समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और गणित के मूल्य की तरह ही इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। प्राचीन काल से ही व्यक्तित्व में हमेशा समावेश रहा है.
दिया गया: एक शब्द तीन अक्षर का जिसमे कोई मात्रा नहीं है
प्राप्त करना: एक शब्द
हल:
इन 7 खाली जगह में जो एक शब्द आएगा वह है 'नज़र'
नज़र हमारी नज़र तुम्हारीे नज़र ने दिल की नज़र उतारी। नज़र ने नज़र को देखा ऐसे नज़र दोस्ती को लगे न हमारी।
#SPJ3