Hindi, asked by jkantilal350, 1 month ago

हमारे देश कि स्वचता कि ज़िमेदारी किस किसकी है​

Answers

Answered by nidhitrivedi1976
0

Answer:

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सफाई की जिम्मेदारी सरकार की ही नहीं, हम सबकी भी

4 वर्ष पहले

स्वच्छता के प्रति लोगों को अवेयर करने कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय रविवार को सेक्टर-10 पहुंचे। यहां सुबह लोगों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी सिर्फ सरकारी तंत्र की नहीं है। हम सबकी है।

मिलजुलकर स्वच्छता के लिए काम करेंगे। तभी हमारा देश स्वच्छ होगा। मैं भी पहले सोचता था कि सफाई का काम निगम और बीएसपी का है। लेकिन ऐसा नहीं है। सभी के सहयोग से ही सफाई होगी। मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सफाई के लिए वक्त निकालें। साफ-सफाई करने से काफी अच्छा लगता है। आत्मसंतुष्टि मिलती है।

इससे पहले मंत्री पांडेय सुबह 7 बजे से सेक्टर-10 पहुंच गए। सेक्टर-10 की विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया तो उन्हें सड़क-28, 29 और 30 जोनल मार्केट के निवासी और व्यापारियों ने नाली के ऊपर अवैध कब्जे की शिकायत की। साथ ही गार्डन के नाम पर घेरे गए कब्जे को हटाने की मांग की। ताकि, बच्चों के खेल मैदान के लिए समतलीकरण और विद्युत व्यवस्था की जाए। इस दौरान सेक्टर-4 के पार्षद रिंकू साहू, जे. श्रीनिवास राव, शिवप्रकाश शिबू, सुनील साहू, रंग बहादुर सिंह, पूर्व पार्षद उपासना साहू, निर्मला नायडू, मोंगरा देशमुख, विष्णु पाठक, चिन्ना केशवलु आदि मौजूद रहे।

Explanation:

MARK ME AS BRAINLIEST

Answered by ajjukhan33950
0

hamare desh ko swachatta ki zimedari sabse pehele hamari hai

Attachments:
Similar questions