Art, asked by varshaptel1989, 1 month ago

हमारे देश की सबसे बड़ी बांध का क्या नाम है​

Answers

Answered by bhageshpawar5555
1

Explanation:

भारत का सबसे बड़ा बांध और दुनिया में सबसे अधिक गुरुत्वाकर्षण बांध। यह 171 फुट की लंबाई के साथ 741 फुट की ऊंचाई है यह हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में सतलज नदी के पार कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण बांध है। 1963 में Hydro-power के 1,350 मेगावाट उत्पादन की क्षमता के साथ निर्माण किया गया था ।

Answered by Lucky1988
0

Answer:

उत्तराखंड में भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है। एशिया के दूसरे सबसे ऊंचे और दुनिया के आठवें सबसे ऊंचे बांध का कीर्तिमान भी टिहरी के नाम ही दर्ज है। यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है।

Similar questions