हमारे देश में कुल निम्नीकृत भूमि कितनी है?
1️⃣ 133 मिलियन हेक्टेयर
2️⃣ 130 मिलियन वर्ग किमी।
3️⃣ 140 मिलियन हेक्टेयर
4️⃣ 130 मिलियन हेक्टेयर
Answers
सही उत्तर है...
➲ 4️⃣ 130 मिलियन हेक्टेयर
⏩ हमारे देश में कुल निम्नीकृत भूमि की मात्रा लगभग 130 मिलिनय हेक्टेअर है।
निम्नीकृत भूमि से तात्पर्य उस भूमि से है, जो कृषि करने के अयोग्य हो जाती है, अतः ऐसी भूमि में खेती करना असंभव या बेहद मुश्किल होता है।
भूमि के निम्नीकरण के कई कारण होते हैं, जिनमें अत्याधिक खनन, अति पशुचारण, जलांकृतता, औद्योगिकीकरण जैसे अनेक कारण हैं।
भूमि को निम्नीकरण से बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके वनों की संख्या बढ़ाना, चरवाहों का कुशल प्रबंधन करना, अत्याधिक पशुचारण पर नियंत्रण करना, खनन पर नियंत्रण करना, औद्योगिक कल-कारखानों पर नियंत्रण, नमी संरक्षण तथा खरपतवार पर नियंत्रण आदि जैसे उपाय किए जा सकते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
एक निचली पहाड़ी जैसी संरचना में रेत के जमाव को कहा जाता है?* 1️⃣ ग्लेशियर 2️⃣ रेत के टीले 3️⃣ पहाड़ी 4️⃣ रेगिस्तान
https://brainly.in/question/47840879
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○