Hindi, asked by kunja82, 1 year ago

हमारे देश में कई पवित्र नदियाँ बहती हैं। इन पवित्र नदियों को मानव अपवित्र कर रहा है। इसे रोकने
के लिए आप अपने अमूल्य सुझाव दीजिए।​
Help me fast please

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

हमारे देश में कई पवित्र नदियां बहती है । इन पवित्र नदियों को मानव प्रवृत्ति कर रहे हैं । इसका सबसे बड़ा कारण है :- आस्था और मजबूरी ।

  • लोग अपनी आस्था में नदियों में डुबकी लगाते हैं और सोचते हैं कि हमारे सारे पाप इसमें धुल जाएंगे और हम पवित्र हो जाएंगे ।
  • लोग आस्था में अंधे हो जाते हैं । पूजा पाठ में जितने भी पूजा सामग्री लगती है
  • उन सबों को नदियों में ही प्रवाहित करते हैं । जिससे हमारी नदियां बहुत ज्यादा अपवित्र होते जा रही है।
  • आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा यमुना जैसे पवित्र नदियों की और अपनी आस्था जताने के लिए चलते हैं । जिसमें वह ऐसी नदियों को गंदा करते हैं ‌ ‌।
  • दूसरा कारण है मजबूरी ।
  • पूरे शहर का नाला नदियों में जाकर ही मिलता है । हमारे शहर में जितने भी गंदगी है कचड़े हैं वह सभी नाला के द्वारा नदियों में ही बहाए जाते हैं ।
  • उद्योगों का कचरा गंगा यमुना कृष्णा गोदावरी जैसे बड़ी नदियों में नालों के द्वारा बहाइ जाती है । जिससे कि हमारी यह पवित्र नदियां दूषित हो रही है ।
  • उद्योगपति अपने उद्योग का सारा कचरा गंदगी नदियों में बढ़ते हैं । यह उनकी मजबूरी भी है और उनकी लापरवाही भी क्योंकि उनके पास इन कचड़ो को बहाने के लिए कोई साधन नहीं है ।
  • सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए लेकिन उनकी आंखें जो खुलती है तब वह सफाई अभियान चलाते हैं ।
  • नदियों की सफाई के लिए हमें भी आगे आना चाहिए क्योंकि हम ही नदियों को गंदा करते हैं और उन्हें साफ नहीं करते ।
  • सारी नदियां दूषित हो रही है जिसके कारण जलीय जीव नष्ट हो रहे हैं ।
  • 1 दिन जलीय जीव अपने पतन / विलुप्त की ओर खड़े होंगे ।
  • इसे रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और बहुत सारे नियम बनाने चाहिए ।
  • जैसे घूमने वाले बड़ी नदियों में हम खाने पीने का सामान और जो शडते गलते ना हो ऐसे पदार्थ ना ले जाए ।
  • जिसे नदिया दूषित होती है ऐसे चीजों को नदियों में ना फेंके ।
Similar questions