Hindi, asked by ITSManish2674, 2 months ago

हमारे देश में तरह-तरह के भोजन तथा तरह-तरह की पोशाके प्रचलित हैं । इनके विविध रूपों के विषय में अपने अभिभावकों से चर्चा करते हुए एक परियोजना (प्रोजेक्ट) तैयार कीजिए ।

Answers

Answered by ramnarayansingh73178
2

Answer:

हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है। भारत में कुल 29 राज्य हैं और सभी राज्यों की बोली-भाषा, पहनावा, रहन-सहन एक दूसरे से एकदम अलग है। गुजरात में गुजराती भाषा बोली जाती है तो वहां के पहनावे में घाघरा चोली अहम है। खाने में गुजराती खाना जैसे –ढोकला, खाखरा प्रचलित है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो वहां पर हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें भी आपको भिन्नता देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यह अदब की नगरी के नाम से मशहूर है। दिल्ली में जहां तू-तड़ाक बोली बोली जाती है तो वहीं लखनऊ में अवधी भाषा का प्रचलन है। यहां पर लोग अपने आप को भी हम कहकर बुलाते हैं। छोटा हो या फिर बड़ा सभी को आप कहकर बात करते हैं। इस तरह से 29 राज्य में अलग-अलग वेष-भूषा और बोली देखेने को मिलेगी।

Similar questions