Science, asked by industry4000, 1 year ago

हमारे द्वारा उत्पादित अजैव निम्नीकरणीय कचरे से कौन-सी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं?

Answers

Answered by tahseen619
24
लैंडफिल के मुद्दों से परहेज करते हुए कचरे का संचय, इसके बजाय अन्य खतरनाक पर्यावरणीय मुद्दों का कारण बन सकता है। प्लास्टिक आमतौर पर विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करता है, जैसे कि डाइऑक्सिन जल रहा है। भस्मीकरण द्वारा उत्पन्न गैसें वायु को प्रदूषित कर सकती हैं, और उन प्रभावों में योगदान कर सकती हैं जो एसिड रेड का कारण बनते हैं।
Answered by Anonymous
22
हमारे द्वारा उत्पादित अजैव निम्नीकरण कचरा विघटित नहीं होता हैै और यह पर्यावरण को प्रदूषित करता है इसके द्वारा निम्नलिखित समस्याएं उत्पन्न होती हैं जैसे:

(१) अजैव निम्नीकरण कचरा जल प्रदूषण , वायु प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण फैलाता है जिसके कारण जलीय जंतुओं, पक्षियों एवं मानव समुदाय के जीवन के लिए खतरा पैदा होता है।

(२) इसके कारण पारितंत्र में रहने वाले सभी जीवो का हृास हो सकता है।

(३) यह जैविक आवर्धन को बढ़ाता है । जैविक आवर्धन से तात्पर्य हानिकारक रसायनों जैसे, डीडीटी (DDT) का खाद्य श्रंखला में प्रवेश करना एवं पोषीय स्तर के साथ बढ़ते जाना है।

उपरोक्त वर्णित कारण अजैविक निम्नीकरण कचरे से होने वाली समस्याओं को दर्शाते हैं।

_____________________________

_____________________________
Similar questions