Computer Science, asked by meowteju3374, 11 months ago

हम स्लाइड में क्लिप आर्ट कैसे अंत:स्थापित कर सकते हैं? विस्तार से बताएँl

Answers

Answered by rasekarnisha0728
0

Answer:

ग्राफिक कला मे क्लिप आर्ट , पूर्व निर्मित इमेज को

किसी भी माध्यम मे चित्रित करणे के लिये उपयोग की जाती हे.

आज क्लिप आर्ट का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता हे .

क्लिप आर्ट इेक्ट्रोमॅग्नेटिक ओर मुद्रित दोणो रुप मे आती हे , हालाकी आज अधिकांश क्लिप आर्ट एक इेक्ट्रोमॅग्नेटिक रूप मे बनाया, वितरित ओर उपयोग किया जाता हे

Explanation:

hope..I can help you

Answered by Anonymous
0

हम स्लाइड में क्लिप आर्ट निम्नलिखित प्रकार से अंत: स्थापित कर सकते है।

•प्रस्तुतीकरण खोले। 

•अंत: स्थापन मेन्यू के चित्र विकल्प में आर्ट अंत: स्थापित करें।, विकल्प दिखाई देगा।

•हम विशिष्ट समूह से संबंधित क्लिप आर्ट खोजने हेतु पाठ अंत: स्थापित करें।प्रयत्न स्वरूप हम ' प्रेरणा ' टाइप करते है और खोजें पर क्लिक करें।यदि हम आश्वस्त नहीं है तो केवल खोजें( search) पर क्लिक करें और कोई पाठ टाइप ना करें।

•हम टास्क पेन में पाठ खोजें के अन्तर्गत उपलब्ध वर्गीकृत क्लिप आर्ट को देख सकेंगे

•वांछित क्लिप आर्ट पर क्लिक करके चयन करे।

•अब हमारी स्लाइड पर क्लिप आर्ट आ जाएगी। हम आकार हैंडल्स को ड्रैग कर इसका आकार बदल सकते है।क्लिक और ड्रैग के द्वारा हम क्लिप आर्ट को स्लाइड में वांछित स्थान पर लगा सकते है।

Similar questions