हम सब को आजादी से प्यार है। बिना इसके हमारा जीवन ही व्यर्थ vec 8 1 overline 54 विषय पर एक उचित शीर्षक देते हुए 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
Answers
Answer:
'जिसके वशीभूत हो प्रभु ने जगत ये रच दिया ,
कृष्ण की बंसी बजी ..किसने इसको सुर दिया ,
हर ह्रदय में बस रहा वो भाव जो वरदान है ,
पवित्र व् कल्यानमय ,''प्रेम'' उसका नाम है .''
प्रेम का जीवन में जो वास्तविक महत्व है उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना निश्चित रूप से कठिन है .हम सभी मूल रूप में मानव हैं .किसी भी राष्ट्र ,समाज,परिवार व् धर्म के सदस्य होने से पूर्व हम सभी एक विश्व के सदस्य हैं .यह समस्त विश्व परस्पर आश्रय व् परस्पर पोषण पर आधारित है .यदि हम मानवता को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें मानव के मानव मात्र के प्रति ''प्रेम ''को स्थिर बनाये रखना होगा .''ओशो'' कहते हैं -'इस पूरे ब्रह्माण्ड में सिर्फ इस पृथ्वी पर हरियाली है ,सिर्फ यहीं मानवता है .इस पर नाज करो .मृत्यु तुम्हे समाप्त करे उससे पहले दुनिया को प्यार दो ....जीवन को प्यार करो ,प्रेम को प्रेम करो ,आनंद को प्रेम करो-मरने के बाद स्वर्ग में नहीं -अभी और यहीं ..''
Explanation:
hop this answer helpful