हम सब प्रकृति के अपराधी है इस मत से आप कहां तक सहमत है करो ना महामारी के pariprpas में इस कथन का कथन का अर्थ स्पष्ट कीजिए बीते 2 वर्षों में कोरोनावायरस के दौरान प्रकृति हमें क्या सीख दी है स्पष्ट कीजिए
Answers
हम सब प्रकृति के अपराधी है इस मत से आप कहां तक सहमत है करोना महामारी के pariprpas में इस कथन का कथन का अर्थ स्पष्ट कीजिए बीते 2 वर्षों में कोरोनावायरस के दौरान प्रकृति हमें क्या सीख दी है स्पष्ट कीजिए :
हम सब प्रकृति के अपराधी है , मैं इस मत से आप काफी हद तक सहमत हूँ | मनुष्य ने अपने लाभ के लिए प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया , प्रकृति को दूषित किया है | आज प्रकृति ने हमें आज सजा दिया |
2 वर्षों में कोरोनावायरस के दौरान प्रकृति ने हमें सीख दी है कि हमें अपनी प्रकृति को दूषित नहीं करना चाहिए | हमें चारों तरफ़ सफाई रखनी चाहिए | हमें अपने वातावरण को शुद्द रखना होगा | हमें सुधरना होगा , हमें अपनी प्रकृति को दूषित नहीं करना है | हम सब को मिलकर पेड़ो की रक्षा करनी होगी | अपनी प्रकृति के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं करनी होगी | हमें समझना होगा , प्रकृति के बिना हम सब जीवित नहीं रह सकते है | प्रकृति हमें सब कुछ देती है | यदि हम प्रकृति को दूषित करेंगे तो , यह हमें हमारा दिया सब वापिस ले लेगी | हमें नष्ट कर देगी | कोरोनावायरस से हमें सीख लेकर अपने प्रकृति , अपने वातावरण को जीवित रखना है |