Hindi, asked by devamithra37, 1 month ago

हम सब सुमन एक उपवन के है उसे ? अपने शब्दों में बताइए​

Answers

Answered by anishahazra9
1

Explanation:

हम सब सुमन एक उपवन के

एक हमारी धरती सबकी

जिसकी मिट्टी में जन्मे हम

मिली एक ही धूप हमें है

सींचे गए एक जल से हम।

पले हुए हैं झूल-झूल कर

पलनों में हम एक पवन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

रंग रंग के रूप हमारे

अलग-अलग है क्यारी-क्यारी

लेकिन हम सबसे मिलकर ही

इस उपवन की शोभा सारी

एक हमारा माली हम सब

रहते नीचे एक गगन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

सूरज एक हमारा, जिसकी

किरणें उसकी कली खिलातीं,

एक हमारा चांद चांदनी

जिसकी हम सबको नहलाती।

मिले एकसे स्वर हमको हैं,

भ्रमरों के मीठे गुंजन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

काँटों में मिलकर हम सबने

हँस हँस कर है जीना सीखा,

एक सूत्र में बंधकर हमने

हार गले का बनना सीखा।

सबके लिए सुगन्ध हमारी

हम श्रंगार धनी निर्धन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

~ द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Answered by vitex1504
1

Answer:

Answer for the clipped question is colour panel.

Attachments:
Similar questions