Hindi, asked by yanosiedzeleno, 10 months ago

'हम सब सुमन एक उपवन के' कविता के मध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है?

Answers

Answered by janvi6728
29

हम सब सुमन एक उपवन के से कवि का तात्पर्य है?

यह कविता द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा लिखी गई है इसमें कवि यह समझाना चाहते है  

हम मनुष्य सब इस धरती में पैदा हुए और बड़े हुए इस मिटटी में और जल में, हम मनुष्य है इस धरती के| हमारे रंग-रंग अलग है पर शोभा मिलकर बनाते इस धरती की | हम सबका एक ही माली है| सूरज-चंदा सब एक है सब एक सा मिला सबको हम मनुष्य है इस धरती के| मुश्किलों में भी हम सबने हंस कर जीना सिखा , एक साथ चल कर हमने जीना सिखा| धन और निर्धन सब मनुष्य है इस धरती के|

May it helps you please mark it as brilliant and follow me so that I can answer your questions

Answered by ItarSvaran
10

Explanation:

इस कविता के माध्यम से कविवर यह कहना चाहते हैं कि मनुष्य भले हीबाह्य वेशभूषा से भिन्न दिखता हो परंतु अंतरात्मा से हम सभी एक प्रकार की हैं एवं हम सभी भारतीय हैं हम सब की जननी एक हैं और हम सबके प्राणों का तारतम्य परमपिता परमेश्वर के साथ

Similar questions