Hindi, asked by vaibhav100p41, 2 months ago

हम सब सुमन एक उपवन के
रंग -रंग के रूप हमारे
अलग-अलग है क्यारी- क्यारी
लेकिन हम सबसे मिलकर ही
इस उपवन की शोभा सारी
एक हमारा माली, हम सब
रहते नीचे एक गगन के
हम सब सुमन एक उपवन के
एक हमारी धरती सबकी
जिस की मिट्टी से जन्मे हम
मिली एक ही धूप हमें है
सींचे गए एक जल से हम
पले हुए हैं झूल -झूल कर
पलनों मे हम एक पवन के
हम सब सुमन एक उपवन के

i-इस काव्यांश के माध्यम से क्या संदेश दिया गया है?

क-मानवता का

ख-सहृदय का

ग-एकता का

घ-वीरता का

ii-'अलग-अलग है क्यारी -क्यारी' का आशय क्या है?

क-फूल अलग-अलग क्यारी में खिलते हैं।

ख-फूलों की क्यारी अलग-अलग होती है।

ग-हम अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।

घ-हम अलग-अलग देशों के निवासी हैं।

iii-यहां सुमन किन्हे कहा गया है?

क-क्यारी में खिले फूलों को।

ख-देश के बच्चों को।

ग-उपवन की कलियों को।

घ-देश के नागरिकों को

IV-'हम सब एक हैं' यह किस कथन से ज्ञात होता है?

क-हमारा पालनकर्ता एक है।

ख-हमारी धरती एक है।

ग-एक ही हवा ने हमें पालने में झुलाया है।

घ-उपर्युक्त सभी

V-व्योम ,अंबर, अनंत निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची हैं?

क-सुमन के

ख-उपवन के

ग-गगन के

घ-पवन के give answer of all the question​

Answers

Answered by shrikumarjayram
0

Answer:

sooooooooooooooorrrrryyyyyyyy

Answered by rajsinghjat26
2

Explanation:

ved prakash sir ko batu

Similar questions