Hindi, asked by Praptivandra, 4 months ago

हम सभी के लिए शिक्षा (Education) जरुर हैं - झस पर अपने विचार लिखिए?​

Answers

Answered by Anonymous
0

भलीभाँति शिक्षित व्यक्ति एक देश के मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं और भविष्य में इसको आगे ले जाने में सहयोग करते हैं। इस तरह, शिक्षा वो उपकरण है, जो जीवन, समाज और राष्ट्र में सभी असंभव स्थितियों को संभव बनाती है। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है।

Answered by Pachaureji1997
1

Answer:

शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। ... शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है।

Similar questions