Hindi, asked by chakreeshminnal4908, 11 months ago

हम सबको एक होना चाहिए ।

Answers

Answered by Crystalenyeart123
0

.........Hmmmmm........

Answered by PravinRatta
0

यह बात बिल्कुल सही है कि हमें हमेशा साथ में रहना चाहिए। इंसान ही इंसान के काम आ सकता है, वहीं एक दूसरे का साथ दे सकता है।

साथ रहने की अहमियत हमें तब समझ आती है जब हम किसी समस्या में उलझे होते हैं और कोई मदद करने वाला नहीं होता है।

जब भी किसी को जरूरत हो, वो किसी दुख तकलीफ में हो तो उसके साथ रहना चाहिए और उसका मदद भी करना चाहिए।

साथ रहने के कई तरह के फायदे हैं। इससे एक दूसरे से संबंध बेहतर होते हैं तथा कठिन समय में हमें मदद भी मिलती है।

Similar questions