हम सफल होंगे। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए ?
(A) वे
(B) ये
(C) मैं
(D) आप
Answers
Answer:
आप.....................
Answer:
हम वचन बदलकर आप l
हम सफल होंगे बदलकर आप सफल होंगे l
अतिरिक्त जानकारी:वचन का शाब्दिक अर्थ संख्यावचन होता है। संख्यावचन को ही वचन कहते हैं। वचन का एक अर्थ कहना भी होता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चले उसे वचन कहते हैं। अथार्त संज्ञा के जिस रूप से संख्या का बोध हो उसे वचन कहते हैं अथार्त संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से हमें संख्या का पता चले उसे वचन कहते हैं।
भाषाविज्ञान में वचन (Number) एक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आदि की व्याकरण सम्बन्धी श्रेणी है जो इनकी संख्या की सूचना देती है (एक, दो, अनेक आदि) । अधिकांश भाषाओं में दो वचन ही होते हैं- एकवचन तथा बहुवचन, किन्तु संस्कृत तथा कुछ और भाषाओं में द्विवचन भी होता है।
जैसे :- लडकी खेलती है। - लडकियाँ खेलती हैं।
वचन के भेद:
हिन्दी व्याकरण में वचन दो प्रकार के होते हैं- एकवचन, बहुवचन । जबकि संस्कृत व्याकरण में वचन तीन प्रकार के होते हैं- एकवचन, द्विवचन, वहुवचन। और अङ्ग्रेजी व्याकरण में वचन दो प्रकार के होते हैं - Singular और Plural I
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257