Hindi, asked by pradeepmarkam113, 1 month ago

हम समानता को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं? कोई तीन उपाय लिखिए।
How can we promote oliv2 Write any three​

Answers

Answered by salamchavan9
3

Explanation:

अलसी की उपज बढ़ाने के 3 उपाय लिखिए

Answered by RvChaudharY50
13

प्रश्न :- हम समानता को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं ? कोई तीन उपाय लिखिए।

उतर :- समानता का अर्थ यह है कि समाज में किसी व्यक्ति या वर्ग से जाति, रंग ,क्षेत्र ,धर्म, और आर्थिक स्तर पर भेदभाव की मनाही तथा सबको समान अवसर प्राप्त हो |

समानता को बढ़ावा देने के तीन उपाय है :-

1) औपचारिक समानता की स्थापना :-

  • समानता लाने की दिशा में पहला कदम असमानता और विशेषाधिकार की औपचारिक व्यवस्था को समाप्त करना होगा ।
  • समानता की प्राप्ति के लिए ज़रूरी है कि से सभी निषेध या विशेषाधिकारों का अंत किया जाए ।
  • चूँकि ऐसी बहुत सी व्यवस्थाओं को कानून का समर्थन प्राप्त है इसलिए यह ज़रूरी होगा कि सरकार और कानून असमानता की व्यवस्थाओं को संरक्षण देना बंद करे ।

2) विभेदक बरताव द्वारा समानता :-

  • समानता के सिंद्धात को यथार्थ में बदलने के लिए औपचारिक समानता या कानून के समक्ष समानता आवश्यक तो है, लेकिन पर्याप्त नहीं ।
  • कभी कभी यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग समान अधिकारों का उपभोग कर सके, उनसे अलग अलग बरताव करना आवश्यक होता है ।
  • इस उद्देश्य से लोगों के बीच कुछ अंतरों को ध्यान में रखना होता है ।

जैसे :- विकलांगों की सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ढलान वाले रास्तों की मांग , रात में काल सेंटर में काम करने वाली महिला को काल सेंटर आते जात समय विशेष सुरक्षा की ज़रूरत l

  • इससे उसके काम के समान अधिकार की रक्षा हो सकेगी ।
  • समानता की कटौती इन्हें नहीं, वरन्‌ बढावा देने वाले उपायों के रूप में देखा जाना चाहिए ।

3) सकारात्मक कार्यवाई :-

  • सकारात्मक कार्यवाई इस विचार पर आधारित है कि कानून द्वारा औपचारिक समानता स्थापित कर देना पर्याप्त नहीं है ।
  • असमानताओं को मिटाने के लिए ज़रूरी होगा कि असमानता की गहरी खाईयों को भरने वाले अधिक सकारात्मक कदम उठाए जाएं।
  • सकारात्मक कार्यवाई के रूप में विशेष सहायता को एक निश्चित समय अवधि तक चलने वाला उचित उपाय माना गया है ।

यह भी देखें :-

दोहरी गणना से क्या आशय है। इसे कैसे दूर किया जा सकता है, समझाइये।

https://brainly.in/question/38950298

Similar questions