Hindi, asked by vtfgjjbif, 4 months ago

हमेशा झूठ बोलने वाले तुम आज सच कैसे बोल रहे हो? वाक्य में सर्वनाम पदबंध का भेद है-
(क)हमेशा झूठ बोलने वाले
(ख)बोलने वाले तुम
(ग)सच कैसे बोल रहे हो
(घ)हमेशा झूठ बोलने वाले तुम​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

(घ) हमेशा झूठ बोलने वाले तुम

व्याख्या:✎...

सर्वनाम पदबंध वाक्य में प्रयुक्त जो पद समूह किसी सर्वनाम पद का कार्य करे, वो ‘सर्वनाम पदबंध’ होता है। इस वाक्य में ‘तुम’ एक सर्वनाम है, और उसके साथ पूरा पद समूह सर्वनाम पदबंध का कार्य कर रहा है, इसलिये ये एक सर्वनाम पदबंध है।

पदबंध किसी वाक्य में पदो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

• संज्ञा पदबंध  

• सर्वनाम पदबंध  

• विशेषण पदबंध  

• क्रिया-विशेषण पदबंध  

• क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे, में कौन सा पदबंध है।  

https://brainly.in/question/25446486  

 

तेज चलने वाली गाड़ी प्रायः देर से पहुँचती है। (पदबंध और उसका भेद)

https://brainly.in/question/24866575  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions