हम दुख में हार क्यों नहीं माननी चाहिए आत्मक रूप में लिखिए
Answers
Answer:
हार तेरा कर्म नहीं मन का बुझा बस छोटा स्वभाव है।। हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। चाहे कुछ भी हो जाये, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, चाहे कितनी भी मुश्किल आये , हमें हर मुश्किल, हर परेशानी का डटकर सामना करना चाहिए।
हमें कभी भी हार क्यों नहीं माननी चाहिए।?
एक लड़का था जो बोहोत गरीब परिवार मे पैदा हुआ। वो बचपन से अंधा था। एक बार ज़ब वो अपने पिता का हाथ बटा रहा था खेतो मे तो कुछ ऐसा हुआ जिससे उसके पिता को लगा की उसका बेटा खेतो मे काम करने के लिए नहीं बना है इसलिए उसने उसको पढ़ाने का सोचा।
अंधे बच्चे को पढ़ाना असान बात नहीं थी वो भी एक गाँव मे जहाँ पर अंधे बच्चे तो क्या दूसरे बच्चों के लिए भी स्कूल ना हों। वो स्कूल मे आम बच्चो की तरह पढ़ने लगा ज़ब तक उसने 10th मे 90% से ज्यादा अंक हासिल क़र लिए।
उसने 12th मे साइंस लेने का फैसला किया जिस पर सब ने उसे कहा की उसे आर्ट्स लेना चाहिए और इसके लिए उसने सरकार का विरोध करा और बाद मे सरकार ने कहा की वो साइंस अपने जोखिम पर ले सकता है। सबको लगा की वो बेफ़कूफी क़र रहा है पर उसने सबका मुँह बंद क़र दिया ज़ब उसके 12th मे 97% आये।
वो IIT मे पढ़ना चाहता था पर IIT ने यह कह क़र मना क़र दिया की अंधा बच्चा IIT मे दाखिला नहीं ले सकता है। फिर उसने अमेरिका के कॉलेजो के लिए तैयारी करी और उसे बाहर के अच्छे कॉलेजो से निमंत्रण आ गये जिनमे MIT शामिल था।