Hindi, asked by bhanushiri7, 7 months ago

हमीद ने अपराधी भाव से क्या कहा​

Answers

Answered by aravindk42547
0

Answer:

hamid na ahparadi sa kya khaya

Answered by franktheruler
1

हमीद ने अपराधी भाव से अपनी दादी से कहा ," तुम्हारी उंगलियां रोटियां बनाते समय तवे से जल जाती थी इसलिए यह चिमटी मैंने तुम्हारे लिए खरीदी

  • हामिद एक गरीब परिवार से था। आर्थिक तंगी के कारण वह समय से पहले ही परिपक्व हो गया था।
  • वह अपने दोस्तो के साथ ईद के मेले पर का रहा था। ईद के त्योहार पर हामिद की दादी ने उसे पैसे दिए जिससे वह ईद के उपलक्ष पर अपने लिए कुछ खरीद सके। हामिद के मित्रों ने अपने लिए खिलौने खरीदे । किसी ने पुलिस की बंदूक खरीदी। किसी ने जीप खरीदी। सभी ने तरह तरह की मिठाईयां खाई लेकिन नन्हे हामिद ने अपनी दादी के लिए खाना बनाने के काम आने वाली चिमटी खरीदी।
  • घर आने पर जब दादी ने उससे पूछा तो कि वह अपने लिए कुछ क्यों नहीं लाया तब उसने दादी से ये वाक्य कहे थे।

#SPJ1

और जानें

https://brainly.in/question/35744961

https://brainly.in/question/19673655

Similar questions