हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले, मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले। आए बन कर उल्लास अभी, आँसू बन कर बह चले अभी, सब कहते ही रह गए, अरे, तुम कैसे आए, कहाँ चले? किस ओर चले? यह मत पूछो, चलना है, बस इसलिए चले, जग से उसका कुछ लिए चले, जग को अपना कुछ दिए चले, दो बात कही, दो बात सुनी। कुछ हँसे और फिर कुछ रोए। छककर सुख-दुख के घूँटों को हम एक भाव से पिए चले। हम भिखमंगों की दुनिया में, स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले, हम एक निसानी – सी उर पर, ले असफलता का भार चले। अब अपना और पराया क्या? आबाद रहें रुकने वाले! हम स्वयं बँधे थे और स्वयं हम अपने बँधन तोड़ चले। व्यक्तिवाचक एवं जातिवाचक संज्ञा शब्दों को छांटिए ? plz help guys its urgent
Answers
Answered by
3
Answer:
हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले, मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले। सब कहते ही रह गए, अरे, तुम कैसे आए, कहाँ चले? दो बात कही, दो बात सुनी; कुछ हँसे और फिर कुछ रोए। छककर सुख-दुख के छूटों को हम एक भाव से पिए चले।
Similar questions
Accountancy,
5 months ago
Chemistry,
5 months ago
Environmental Sciences,
10 months ago
Economy,
10 months ago
Hindi,
1 year ago