Hindi, asked by Samsharma66251, 11 months ago

हम उनसे कहते कि जब हम बड़े हो जाएँगे तो उनकी देखभाल करेंगे। इस वाक्य को पढ़ो और बताओ कि-(क) कौन किसकी देखभाल करना चाहता/चाहती है? (ख) वह बड़ा/बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता/चाहती है? (ग) क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/सकती है? (घ) अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा/करेगी तो क्या हो सकता है?

Answers

Answered by naikvishnu315
0

Answer:

सलमा बहुत छोटी थी जब उसके पिता भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा बैठे थे। सलमा की मां ने शुरू से ही काफी दुख उठाए थे। एक तो सिर से पति का साया उठ चुका था, ऊपर से बेटी की बीमारी की चिंता उन्हें खाए जा रही थी। ऐसे में सलमा को हमेशा अपनी मां की काफी चिंता रहती थी और वह अपनी मां से हमेशा कहती थीं कि चिंता करने की जरूरत नहीं। वह बड़ी होकर खुद उनका ख्याल रखेगी।

Similar questions