Hindi, asked by sweetydalal03745, 5 days ago

हमने प्रिय मोहन को बहादुरी के लिए 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया आपकी खुशी प्रकट करते हुए उसे बधाई पत्र लिखें ​

Answers

Answered by rajeshdobhal16
4

203

रामनगर

प्रिय मित्र मोहन

आश करती हूं कि तुम सकुशल होगे हम भी यहां सकुशल है आज मैने अपनी माता जी से सुना की तुम्हे बहादुरी के लिए 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया हैं मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई मैं कामना करती हूं की तुम्हे आगे भी सफलता प्राप्त हों इस काम के लिए तुम्हें बहुत बहुत बधाई

तुम्हारी प्यारी मित्र प्राची

Similar questions