Hindi, asked by niranjangaidhan2749, 11 months ago

Hamara jivan ma postman ki bhumika par 10 vakaya

Answers

Answered by Anonymous
6

1. डाकिया एक महत्वपूर्ण जनसेवक है ।

2. डाकिया डाक-विभाग का कर्मचारी होता है ।

3. डाकिया हमारे लिए दूर-दूर के संदेश लाता है ।

4. डाकिया बड़ा ही परिश्रमशील व्यक्ति होता है ।

5. डाकिया का काम पत्रों, पार्सलों, मनीऑर्डरों को लोगों तक पहुँचाना है ।

6. डाकिया के कंधे पर खाकी रंग का थैला होता था एवं हाथ में उन पत्रों का बंडल जो उसने बांटने होते थे ।

7. डाकिया देश के प्रत्येक भाग में कार्य करता है चाहे वह, नगर हो अथवा कोई गांव ।

8. डाकिया अमीर और गरीब तथा उच्च और निम्न वर्ग के बीच कोई भेदभाव नहीं करता ।

9. पोस्टमैन बड़ा कठिन जीवन बिताता है।

10. हमें डाकिया के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए |

thanxxx

take care

I wish you a good day

Similar questions