Hamare grah prithvi ka sabse bada khatra hamari is mansikta se he ki niband in hindi
Answers
अगर हम इस धरती पर रहते हैं, तो यही सही है कि
हम ही उसे बचाएं | कोई दूसरा है ही नहीं, जो हमारी इस धरती
को बचाएगा | अगर हम सोचते हैं की हम इसे गन्दा करेंगे, प्रदुषण फैलायेंगे
और कोई दूसरा है जो प्रदूषण हटाएगा, गन्दगी निकलेगा तो यह मानसिक रोग
है, और दुराशा है |
बहुत सारे उद्योग खेतों को पेड़ोंको
काटते हैं, नदियों में सागरों में केमिकल मिलाकर प्रदूषण
करते हैं | और सामान्य प्रजा को पूरा ज्ञान न होने के कारण वे ऐसे काम करते
हैं कि उन से प्रदूषण फैलता है |
पृथ्वी को इस मानसिकता से बहुत बड़ा खतरा
है | क्योकि आखिर कोई ठीक काम नहीं करेगा और सब लोग पर्यावरण , पानी , हवा सब चीजों को
बर्बाद कर देंगे | इस सोच से हम लोगों को निकलना है |
इसी लिए
कुछ व्यवस्थाएं लोगों के सोच को बदलने की कोशिश करते हैं | बच्चों को स्कूल
में कालेज में पढ़ाई के रूप में सारे विषय पढ़ाते हैं |