Hindi, asked by sagarku000142, 1 year ago

Hamare india me sundey ki chutti kisate karwai thi

Answers

Answered by Kiarajha986
0

Answer:

संडे, मतलब छुट्टी (Sunday Holiday) का दिन। अब तो बहुत सारी कंपनियों में शनिवार को भी छुट्टी रहने लगी है। इसी बीच ऐसी कंपनियों की भी कमी नहीं है जो हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम की बात कर रही हैं यानी 3 दिन छुट्टी मिलेगी। अधिकतर कर्मचारी भी इस पक्ष में हैं। अब सवाल ये है कि आखिर छुट्टियों का ये सिलसिला शुरू कब हुआ, क्योंकि शुरुआती दिनों में तो किसी को छुट्टी नहीं मिलती थी। पुराने समय में तो भारत में ऐसी कोई छुट्टी नहीं थी। जब अंग्रेज भारत आए तब भी भारतीयों से सातों दिन मजदूरों की तरह काम कराया जाता था। आइए जानते हैं आखिर रविवार की छुट्टी की शुरुआत कब और क्यों (Sunday Holiday History) हुई I

अंग्रेजों के शासन में भारत में अधिकतर मजदूर सातों दिन काम किया करते थे। इसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता था। कई जगह तो मजदूरों को खाना तक खाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं दिया जाता था। मेघाजी लोखंडे ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और मजबूत होकर 10 जून 1890 को अंग्रेजी हुकूमत ने रविवार के दिन छुट्टी घोषित की।

pls mark me as brainlist plz

Similar questions