Hindi, asked by bunny65, 1 year ago

hamari bharat kyo mahan hai?

Answers

Answered by hari49
1
मेरा कृषि प्रधान भारत महान है । जहाँ पुरातन युग में यह आर्यावत नाम से पुकारा जाता था, वहाँ सोने की चिड़िया नाम से भी अपनी पहचान बनाए हुआ था । यहाँ के वासी आर्य कहलाते थे । महाप्रतापी राजा दुष्यंत के महावीर पुत्र भारत के नाम पर ही मेरे देश का नाम भारतवर्ष पड़ा है ।

सम्पूर्ण विश्व को मेरे भारत पर गर्व रहा है । मेरे भारत का शासक चक्रवर्ती सम्राट कहलाता था । यहाँ की सभ्यता और संस्कृति विश्व की संस्कृतियों की जननी रही है। यह नागराज का हिमकिरीह धारण किए हुए है ।





हिमालय से निकली शुद्ध-निर्मल जल की धाराओं से गंगा, यमुना, सतलज, कृष्णा, कावेरी, ब्रह्मपुत्र आदि अनेक नदियों का निर्माण हुआ है । इसकी पर्वत धरा असंख्य खनिज पदार्थो को अपनी गोदी में समेटेहुए है । कश्मीर, नैनीताल, शिमला, कुल्लू, मनाली और दार्जिलिंग आदि प्राकृतिक रमणीय स्थानों ने इसे स्वर्ग से अधिक सुंदर बना दिया है ।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने अहिंसा और सत्याग्रह सरीखे अमोघ अस्त्रों के द्वारा उसे 15 अगस्त सन् 1947 ई. को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराया । यह दो हिस्सों में बंट गया । इसका दूसरा हिस्सा पाकिस्तान में है । इस विभाजन से मेरे भारत को बहुत क्षति पहुँची । नरसंहार में लाखों स्त्रियाँ की मांग का सिंदूर पोंछ दिया गया ।

बच्चों को अनाथ बना दिया गया । वैभव सम्पन्न परिवार भी शरणार्थी बन गए । देशअसंख्य समस्याओं से घिर गया था जिनमें से 45 वर्षों के अन्तराल में अधिकांश समस्याओं का समाधान हो चुका है । शेष के समाधान के लिए प्रधानमंत्री जी लगे हुए हैं ।

इस समय मेरा भारत 100 करोड़ संतानों को अपने कलेजे से लगाये हुए है । इसका क्षेत्रफल भी अपने परिवार के लिए छोटा पड़ रहा है । इसकी संतानों ने विभिन्न धर्म अपनाए हुए हैं, इसलिए यह धर्म-निरपेक्ष कहलाता है । 26 जनवरी, 1950 से इसने अपना संविधान लागू किया है । इसके संघ में 25 राज्य और 7 केन्द्र शासित क्षेत्र हैं। यह विज्ञान के क्षेत्र में छठे स्थान पर है और अणुशक्ति में सक्षम है ।





हिन्दी इसकी राष्ट्रभाषा है । वंदेमातरम् राष्ट्रीय गीत के रूप में और जन-गण-मन राष्ट्रीय गान के रूप में गाया जाता है । मेरे भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय पशु बाघ है । हमारे राष्ट्रपति का चिह्न तुला है जो न्याय का प्रतीक है । इसका भविष्य इक्कीसवीं सदी में और उज्जल है ।

मेरे देश ने काफी प्रगति की है । इसमें लोकतंत्र का विकास हुआ है । यहाँ पर आय में वृद्धि हुई है इसके अलावा निर्यात में वृद्धि औद्योगिक उत्पादन और कृषि उत्पादन में दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति से हमेंसम्बल मिला है । हममें आत्मनिर्भरता की भावना घर कर गई है ।

hari49: I have found from Google
hari49: Please mark as brainiest if it's help you.
Answered by DivyaTathe
2
Bharat mein vividh dhrm ke log rahte he.bharat ki rajdhani Delhi hai.bharat me taj mhl, suvrnmadir aadi prasidh vastu hain. bhart ka uttr ka vbhag jammu kashmir hai aur dakshen vibhag kanyakumari esliye hamare bhart ko mahan kha gya hai....
Similar questions