Hindi, asked by sofia53, 1 year ago

hamari Sanskriit bado ke saman paragraph

Answers

Answered by ruchipatasariya
4
सम्मान का मतलब है अच्छा इशारा, नैतिक,आभार और अच्छी भावना महसूस के साथ दूसरों के साथ बर्ताव करना. किसी का मानना है की सम्मान अर्जित किया जाना चाहिए और स्वतंत्र रूप से नहीं दिया जा सकता है. सम्मान एक इंसान की ईमानदारी, सच्चाई, अच्छे, उदारता, व्यवहार, नैतिक, चरित्र आदि पर गिना जाता है. शिक्षा का आरम्भ बच्चों के अपने घर से होता है. यदि हम उनके अंदर बड़ों का आधार और सम्मान सिखाना चाहते हैं तोह हमें स्वयं इन आचरण का पालन करना पड़ेगा. हमारे जीवन में बड़ों का बहुत महत्व होता है. वोह हमें गलत रास्ते में जाने से रोकते हैं. उनके अनुभव हमारे लिए लाबप्रद हो सकते हैं. परंपरा और संस्कृति को समझने में वोह सहायता करते हैं. इसी लिए हमारे समझ में हर एक बड़ों और दादा दादी का सम्मान किया जाना चाहिए.
Similar questions